logo

जोगिंदर नगर /अभिषेक शर्मा 14 सितंबर, 2022 कुशाल भारद्वाज के आंदोलन के बाद हरकत में आया लोक निर्माण विभाग। हफ्ते के अं

जोगिंदर नगर /अभिषेक शर्मा
14 सितंबर, 2022
कुशाल भारद्वाज के आंदोलन के बाद हरकत में आया लोक निर्माण विभाग। हफ्ते के अंदर गड़ूही-भौरा-कस सड़क का काम शुरू कर पूरा करने को विभाग के अधिकारियों ने किया आश्वस्त। मौका देखें भी गए अधिकारी। लोगों में जागी आस।

20 साल से बंद पड़ी गड़ूही- भौरा-कस सड़क को खुलवाने के लिए जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में इन गांवों के लोगों ने आज लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता के कार्यालय का घेराव किया तथा कार्यालय के अंदर जाकर धरना दिया। जिला परिषद सदस्य ने गत दिनों भारी बारिश व भूस्खलन
से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था तथा लोगों के साथ बैठकें कर तय किया था कि यदि 10 सितंबर तक सड़क नहीं खोली गई तो वे अधिकारियों के कार्यालय का घेराव करेंगे। इसके बाद 11 सितंबर को फिर से इन गांवों के किसानों की जनरल बॉडी बैठकें आयोजित कर 14 सितंबर को प्रदर्शन करने और अधिकारियों से मिलने का तय किया था। जैसे ही लोग कार्यालय पहुँचने शुरू हुए तो कुशाल भारद्वाज के वहाँ पहुँचने से पहले ही अधिकारी कार्यालय से निकाल गए तथा पता चला कि वे कहीं साइट पर जा रहे हैं। इस पर जिला परिषद सदस्य ने ऐलान किया कि यदि जल्दी ही अधिकारी वापस कार्यालय में नहीं आए तो जो धरना बाहर चला है वह अंदर शिफ्ट कर देंगे। इसके बाद प्रदर्शनकारी कार्यालय के अंदर जा कर धरने पर बैठ गए। इसका पता चलते ही लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता और अन्य अधिकारी बंद सड़क का मुआना करने पहुँच गए तथा मुआयना करने के बाद कहीं और जाने के बजाए वापस कार्यालय में पहुँच गए तथा कुशाल भारद्वाज व अन्य को बातचीत का न्योता दे दिया।
कुशाल भारद्वाज ने कहा कि मात्र 125 मीटर सड़क को खोलने के लिए विभाग क्यों टेंडर बुला रहा है। इस छोटे से कार्य को विभागीय मशीन लगा कर भी पूरा किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर यदि सड़क नहीं खोली तो वे सैंकड़ों लोगों को लाम बंद कर अधिशाषी अभियंता के कार्यालय के अंदर अनिश्चितकालीन डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन शुरू कर देंगे। इस पर अधिशाषी अभियंता ने आश्वस्त किया कि 2-3 दिन में ही विभाग इस बंद पड़ी सड़क को अपनी मशीन लगवा कर शुरू कर काम शुरू कर देगा।
कुशाल भारद्वाज ने बताया कि भराड़ू पंचायत के गड़ूही, भौरा व अन्य गांवों को कस पंचायत से जोड़ने तथा गड़ूही के लिए वाया कस बस सेवा शुरू करने के उद्देश्य से 20 वर्ष पहले 2 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। आधे से ज्यादा निर्माण कार्य तो कई साल पहले पूरा हो चुका है तथा गड़ूही से भौरा तक गाडियाँ भी आती जाती हैं, लेकिन भौरा स्कूल के पास मात्र 150 मीटर के करीब सड़क का काम अभी भी लटका पड़ा है। इस सड़क के निर्माण बारे जो स्टे कोर्ट से लगा था वह भी काफी पहले हट गया है, लेकिन सड़क का काम अभी भी शुरू नहीं हुआ है। गड़ूही व भौरा गांवों के गरीब किसानों ने अपनी उपजाऊ भूमि इस सड़क के लिए मुफ्त में दान की है, लेकिन 20 साल बाद भी वे इस सड़क सुविधा से वंचित हैं। कई किसानों के फलदार पौधे भी इस सड़क निर्माण से नष्ट हुए हैं।
उन्होंने कहा कि जो सड़क बनी भी है वह हल्की बारिश होने पर वाहनों के लिए बंद हो जाती है तथा पैदल आने-जाने में भी दिक्कत आती है। अतः गड़ूही भौरा की इस सड़क को, तथा हार-भौरा की सड़क को जो पहले ही बन चुकी है, को पक्का भी किया जाये।
इस धरने को पूर्व बीडीसी सदस्य कमला देवी, लोभी राम, राम सिंह, रूप सिंह, रमेश चंद, श्याम सिंह, जय सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

0
14635 views
  
1 shares